जीना मरना
जीना मरना


जीना मरना सबको है,
मरने को क्या डरना है !
जीवन में जन्म लिया है
तो कुछ तो काम करके जीना है
आपका नाम को एक दिग्दर्शन दे जाओ
अच्छे काम करके सबका ऊर्जा जगाओ ।।
जीना मरना सबको है,
मरने को क्या डरना है !
आए हैं हम अकेला
जाएंगे भी अकेला
कुछ भी तो साथ लेकर नहीं जाएंगे
तो आपस में हम क्यों झगड़ेंगे।
जीना मरना सबको है,
मरने को क्या डरना है !
जीवन में जीना है तो
हमेशा खुशियां बांटते रहो
समय का सदुपयोग करके
जीवन में आगे बढ़ते चले जाओ ।
जीना मरना सबको है,
मरने को क्या डरना है...!