STORYMIRROR

Mahavir Sodha

Inspirational

3  

Mahavir Sodha

Inspirational

हर पल कुछ सिखाता है

हर पल कुछ सिखाता है

1 min
143

आज पतझड़ का मौसम आया है 

तो डरता क्यों है 

उसके बाद बसंत का भी मौसम आया है

हार से डरना अच्छी बात नहीं है

हजार बार गिरकर एक बार संभलना 

चींटी ने तो हमें सिखाया है

अगर एक बार डूबे

तो इसका मतलब नहीं सब खत्म

सूरज ने हमें यह बतलाया है

 और खुद पर यकीन कर ओ वीर मेरे

तूने हर बार कमाल करके दिखलाया है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational