STORYMIRROR

Nikhil Nayyar 5008

Inspirational

4  

Nikhil Nayyar 5008

Inspirational

हम एक हैं

हम एक हैं

1 min
273

विभिन्न भाषाओं, बोलियों, धर्मों के

बावजूद भी हम एक हैं,

भारत एक है,

कन्याकुमारी से कश्मीर तक

दक्षिण से उत्तर पूरब से पश्चिम


हमारी भाषा हमारा रहन सहन

हमारा खान पान भिन्न है मगर

हमारा राष्ट्र हमारी मातृभूमि को खुशबू


हर दिलों की धड़कन एक है

हम मरते भी हैं अपने वतन के लिए

हम जीते भी हैं अपने वतन के अमन

के लिए ना हम बंटे हैं ना बंटेंगे

हम सब मिलकर रहेंगे हम एक हैं।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Nikhil Nayyar 5008

Similar hindi poem from Inspirational