गुरू पूर्णिमा विशेष
गुरू पूर्णिमा विशेष


करते हैं आप गुरुवर , मेरा काम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, बड़ा नाम हो रहा है ।।
करते हैं आप गुरुवर , मेरा नाम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, बड़ा काम हो रहा है।।
जब जब बुलाया मैंने , सम्मुख तुम्हें है पाया।
अपनी कृपा से तूने, मेरा काम है बनाया।।
अपनी कृपा यूं रखना, अरदास यही करते हैं
गुरुदेव के चरणों में, हम शीश झुकाते हैं ।।
करते हैं आप गुरुवर, मेरा काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से, बड़ा नाम हो रहा है ।।
करते हैं आप गुरुवर, मेरा नाम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, बड़ा काम हो रहा है ।।
आगे बढ़े हम हर पल, यही आपने है चाहा ।
मेरी गलतियों को भी, दिल से है भुलाया ।।
धन्य हुआ है जीवन गुरुदेव तुम्हें पाकर।
चरणों में रखना,अपना बना के चाकर ।।
करते हैं आप गुरुवर, मेरा काम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, बड़ा नाम हो रहा है ।।
करते हैं आप गुरुवर ,मेरा नाम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, बड़ा काम हो रहा है ।।