STORYMIRROR

Gaurav Sharma

Abstract

3  

Gaurav Sharma

Abstract

God

God

1 min
361

उनके चरणों में अर्पित होने वाले

मैं दीप हजार हों जाऊं या

उन्हें छूने वाली ठंडी बहार हों जाऊं


बस एक ही तमन्ना है मेरी इस जिंदगी में,

कि तीर्थ स्थल जाकर वहीं का बजार हो जाऊं 

उनकी आंखों में जो रहता है हर पल,

मैं वो खुमार हों जाऊं


या मीरा की ही तरह उनके भक्तों में मैं भी शुमार हो जाऊं

ज्यादा कुछ नहीं बस उनके गले का हार हो जाऊं

और मेरे रोज़ पहनने के लिए अपने हाथों से छुए मुझे,

बस इतने में तो मैं भवसागर पार हों जाऊं।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Gaurav Sharma

God

God

1 min read

Similar hindi poem from Abstract