STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Inspirational

3  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Inspirational

गलती का पश्चाताप

गलती का पश्चाताप

1 min
352

पश्चाताप

के आंसू से

सारे पाप

धुल जाते हैं

क्या सचमुच में

शायद हां

शायद नहीं

गलतियां

सबसे होती हैं

सिर्फ गलतियां

ही हो ऐसा नहीं है

हर व्यक्ति

गलतियों का हीं

पुतला है

अच्छा और

बुरा का

सामंजस्य में

संतुलन हो

ऐसा ही एक

ईमानदार 

कोशिश

करनी

चाहिए

गलतियां

कम हो

इसके

लिए

हमेशा

सतर्क

रहना

चाहिए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational