गलती का पश्चाताप
गलती का पश्चाताप
पश्चाताप
के आंसू से
सारे पाप
धुल जाते हैं
क्या सचमुच में
शायद हां
शायद नहीं
गलतियां
सबसे होती हैं
सिर्फ गलतियां
ही हो ऐसा नहीं है
हर व्यक्ति
गलतियों का हीं
पुतला है
अच्छा और
बुरा का
सामंजस्य में
संतुलन हो
ऐसा ही एक
ईमानदार
कोशिश
करनी
चाहिए
गलतियां
कम हो
इसके
लिए
हमेशा
सतर्क
रहना
चाहिए।
