STORYMIRROR

Rashi Srivastava

Inspirational

4  

Rashi Srivastava

Inspirational

एक प्यारा सा रिश्ता

एक प्यारा सा रिश्ता

1 min
24.7K

दोस्ती में ही एक प्यारा सा रिश्ता होता है

एक पहर लड़ाई तो दूसरी पहर हाथो में हाथ होता है


दोस्ती में मोहब्बत इतनी गहरी हो कि लोग मिसाल देने लगे

जय और वीरू की तरह कंथो पर हाथ रख घूमने लगे


रुक भाई तू नहीं में करता हूं

ये कहाँ कर एक दूसरे के लिए जान हाज़िर हो


दोस्ती में नमक कम मिठास अधिक होती है

जीवन भर गलतियों पर थप्पड़ लगाने वाली यारी होती है


हर परेशानी में खड़े होकर साथ देना

फिर चाहे वो दोस्त की प्रेमिका को उसके लिए मनाते रहना


दोस्ती एक अनमोल रत्न है

कर लो तो जिंदगी भर संग है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational