एक प्रश्न?
एक प्रश्न?
मेरे
बगैर
तुम
जी
लेती
हो
कहती
हो
मै
तुमसे
प्यार
करती
हूं
यह
कैसा
प्यार
है
मेरे
बगैर
तुम
हंस भी
लेती हो
कहती हो
मैं
तुमसे
प्यार
करती हूं
मेरे बगैर
तुम
अपरिवर्तित
रहती हो
और
कहती हो
की
मैं
तुमसे
प्यार
करती हूं
तुमसे
एक
प्रश्न हैं
क्या
प्यार
कहने
की
चीज है
क्या
तुम
सचमुच में
प्यार
करती हो ?