एक दिन की देश भक्ति
एक दिन की देश भक्ति

1 min

28
आज बहुत लोगों के भीतर देशभक्ति जागेगी बहुत लोग सोशल मीडिया पर स्टेटस अपडेट करेंगे देखिए देश भक्ति केवल स्टेटस पर नहीं केवल एक तिथि में न जगाएं बल्कि हर रोज आस पास हो रहे छोटे बड़े कार्यों में रुचि लेकर दिखाएं जिससे प्रतिदिन देश की उन्नति हो ,एक जवान , एक नेता ही देश के बारे में क्यों सोचे??
यह आपका हमारा और हर एक इंसान का फर्ज है कि प्रतिदिन देश सेवा की भावना से खुद को और आस पास के समस्त वासियों को देश की उन्नति के लिए प्रेरित करें।
"सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा" स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!