STORYMIRROR

Priti Yawalikar

Abstract

3  

Priti Yawalikar

Abstract

ए जिंदगी

ए जिंदगी

1 min
10


शायद ज़िंदगी बड़े इम्तिहान के 

साथ वाक़िफ़ हो रही है 

क्या है तेरे मशवरे ए जिंदगी,

तुझ तक लेके जा रही है

या हमें अपने आप 

में खोना चाह रहीं है? 

ए कायनात, हमें एहसास है

पर नहीं समझ में आ रहा, 

तू क्या कहना चाह रहीं है;

पर तु कुछ तो हमसे,

जरूर कहना चाह रही है!

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract