STORYMIRROR

Priti Yawalikar

Others

3  

Priti Yawalikar

Others

तलाश ए जिंदगी

तलाश ए जिंदगी

1 min
182

चल चले कहीं दूर आसमान के तले 

एक ऐसी राह जहाँ बस भीड़ न पले


क्षितिज तक चलते रहे बस यूं ही काफिले

तलाश-ए- जिंदगी, जहां मिले मंजिले


आँखें नम फिर भी मुस्कान होगी

सुकून ए जिंदगी जहाँ फितूर होगी 


चल चले कही दूर आसमान के तले

एक ऐसी राह जहाँ बस भीड़ न पले


Rate this content
Log in