दिल को अपने खोल कर तो देख
दिल को अपने खोल कर तो देख
दिल को अपने खोल कर तो देख
तू कुछ का कुछ और नहीं हो जायेगा
तू भी औरों की तरह ही इंसान है
इतना समझ जाएगा|
उम्मीदें बड़ी रखता है ज़माने से
ज़रा खुद से बाहर निकल कर तो देख
समंदर में सभी की कश्तियां और जहाज
डूबता हुआ ही पाएगा।
