डर
डर
1 min
111
सर्दी ज़ुकाम के कितने नाम हो गए
डर डर के जीने के सामान हो गए
भूल रहे हैं जो हमेशा से देखा-सुना
बिना उसकी मर्ज़ी, निशाने सभी नाकाम हो गए
बिना वजह भी होता रहता है बहुत कुछ यहां
हम वजह की तलाश में डर के गुलाम हो गए।
