STORYMIRROR

Santosh Kumari

Inspirational

4.6  

Santosh Kumari

Inspirational

देशभक्त

देशभक्त

1 min
2.3K


मां मुझको बनना है देशभक्त,

मुझे बताओ क्या-क्या करना।

कहां- कहां से करूँ तैयारी,

कौन- कौन सी पढूं पुस्तकें।।

तुम को बनना यदि देशभक्त-

करनी होगी बड़ी तैयारी।

बड़ा ज्ञान तुम को लेना है,

पढ़नी होगी बहुत पुस्तकें।।


इससे पहले तुम को बेटा,

करना होगा बड़ा महायज्ञ।

कर्तव्यों को तुम पहचानो,

अधिकारों की लड़ो लड़ाई।

समझो तुम इतिहास पुरातन,

जानो फिर इतिहास नया।।

नया पुराना सब तुम जानो,

मन सच्चे और पक्के से।

फिर बन कर के सच्चे नागरिक,

तुम बन सकते पक्के देशभक्त ।।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Santosh Kumari

Similar hindi poem from Inspirational