चला चल राही अपने पथ पर
चला चल राही अपने पथ पर
चला चल राही अपने पथ पर ,
चाहे जितना लंबा हो सफर !
कभी रुकना नहीं थकना नहीं
रहना हमेशा निडर!
राह रोकने वाले हमेशा रहते ,
ताक झांक में व्यस्त!
उनके बहकावे में आ कर,
बदलना ना अपनी डगर!
तुम अकेले ही हो
सारी दुनिया पर भारी !
चला चल राही अपने पथ पर
निभा ले नयी जिम्मेदारी !
