STORYMIRROR

Vandana Jain

Inspirational

4  

Vandana Jain

Inspirational

‘बलिदान ’

‘बलिदान ’

1 min
154


नहीं था आसान पाना आजादी हिंदुस्तान की

कथा है जुड़ी इससे कई वीरों के बलिदान की।


रानी चेन्नम्मा, लक्ष्मी बाई ने, शुरू किया ये संग्राम था

पर पा न सके चाहते थे जो हासिल करना वो सभी

कुछ जयचंदो की वजह से पहुँच न पाए मुकाम पर।


इसे आगे बढ़ाया देश के कुछ और वीर सपूतों ने

नहीं हारने दिया विश्वास उन वीरांगनाओं का

प्राण दे दिए जिन्होंने अपने देश की आन पर।


देश तो आज़ाद हो गया, पर सोच आज भी हमारी बंदी है

भ्रष्टाचार, देशद्रोह, बलात्कार, अर्थव्यवस्था में मंदी है

तरस करो ए भारतवालों अपनी इस भारत माता पर ।


अपने प्राण और अपना मन करना अर्पण देश के लिए

रहना तैयार हमेशा अपने देश की राह में बिछने के लिए

दुश्मन आज भी घात लगाए बैठा है देश की परवाज़ पर।


नहीं था आसान पाना आजादी हिंदुस्तान की

कथा है जुड़ी इससे कई वीरो के बलिदान की।



Rate this content
Log in

More hindi poem from Vandana Jain

Similar hindi poem from Inspirational