भारत
भारत
जिस भारत की बहार;
है उसके प्यारे त्यौहार।
वहाँ हर होली पर रंग उड़े;
और किसी दिवाली पर कोई ना लड़े।
हर लोहरी पर गजक और रेवड़ियां खाई जाए;
हर सौगात बस खुुुुशियों से भरी हुई आए।
कभी खुशियाँ कम ना हो इस देश की;
हमेशा आबाद रहे मिट्टी मेरे वतन की !
- अनुष्का गुप्ता
