STORYMIRROR

Kanchan Singla

Inspirational

3  

Kanchan Singla

Inspirational

भारत मां के वीर सपूतों को नमन

भारत मां के वीर सपूतों को नमन

1 min
196

आंखो में ज्वाला और

मन में देशभक्ति लिए

वह चल पड़ा स्वतंत्रता पथ पर

निडर और निर्भीक सा

भारत मां का वह लाल 

जिसका नाम था आजाद

और काम था आजादी ।।


दिल में थी जिसके देशभक्ति की आग

हाथ जला हुआ परीक्षा पास

भगतो की तरह जीवन जिया 

चढ़ गया सुली पर ले 

भारत मां की आज़ादी का नाम

दे गया जग को एक नया मुकाम

लेकर साथ सुख और गुरु को

जिसका नाम था भगत और

भगतो के थे जैसे काम।।


एक वीरांगना जन्मी थी 

लेकर हृदय पटल विशाल 

सुल उतरे सिन में जहां देखे

वह अंग्रेजी दुर्व्यवहर

जिसके नाम से कांपे थे 

अंग्रेजी सेना के सैनिक

नाम था मनु और

कहलाई थी लक्ष्मी बाई।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational