बेटियों को जरूर पढ़ाना है
बेटियों को जरूर पढ़ाना है
बेटे पढे या न पढ़ें, बेटियों को जरूर पढ़ाना है।
ये तो घर की रोनक है, आगे इन्हें बढ़ाना है।
भारत का सुन्दर सा,इनको एक समाज बनाना है।
पढ़ लिख कर आगे बढ़ने का, मौका इनको पाना है।
कोई IAS, कोई PCS बन कर ,भारत में इनको छाना है।
देश हमारा शक्ति शाली होगा,जो मौका इनको पाना है।
देश के कोने-कोने में इनको, विकास कराना है।
देश तरक्की कर जायेगा, खुशी सभी को पाना है।
शिक्षक बनकर बेटियों को, ज्ञान का भंडार देना है।
ज्ञान की सीमा बढ़ाकर,मदर टेरेसा बन जाना है।
नोबल पुरस्कार कमा कर, विश्व में नाम कमाना है।
