बेटी बचाओ पर कविता
बेटी बचाओ पर कविता


कलियों को खिल जाने दो!
मीठी खुशबू फैलाने दो !
बंद करो उनकी हत्या
अब जीवन ज्योत जलाने दो!
कलियां कलियां जो तोड़ी तुमने तो
फूल कहां से लाओगे बेटी की
हत्या करके तुम बहू कहां से लाओगे!
माँ धरती पर आने दो उनको भी
लहराने दो
बंद करो उनकी हत्या
अब जीवन ज्योत जलाने दो