STORYMIRROR

Rahul Sharma

Comedy

3  

Rahul Sharma

Comedy

बैंक कर्मचारी

बैंक कर्मचारी

1 min
930

मुझे एक बार बैंक से पैसा निकालना था

कि घर में राशन डालना था,

मैं बैंक गया परची भरा

कर्मचारी के आगे धरा,

कर्मचारी तो पहले अकड़ा

फिर मेरा पासबुक पकड़ा,

एक-एक पेज उघारने लगा

मेरे ऊपर नजर मारने लगा,

वो पेज फटा था

जिस पर मेरा फोटो सटा था,

बोला फोटो और आप में फर्क हो रहा है  

मुझे तोआप पर शक हो रहा है,

 मैंने कहा ये बात कहने की है

 ये फोटो तो दस साल पहले की है।


कर्मचरी से बात चल ही रही थी कि

शीशे के कमरे से कैशियर चिल्लाया,

मेरा नाम लेकर बुलाया

पास गया तो मुझे देख कर झुन्झलाया,

मुझे से पूछा पर्ची में रकम कितना भरा है

मैनें कहा पर्ची आपके सामने धरा है,

कैशियर बोला इसमें दो हजार लिखा है

मैनें कहा आपको इतनी देर से दिखा है?

कैशियर से कहा ये कौन सा कार्य धरम है

आज बैंक के सारे कर्मचारी गरम हैं,

आप अपने बात करने का ढंग बदलिए

काम करने का तरीका बदलिए,

अगर ये नहीं बदल सकते हैं तो

अपने चश्मे का नम्बर बदलिए,

चश्मे का नम्बर बदलिए ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy