STORYMIRROR

Axan Mikaya

Romance

3  

Axan Mikaya

Romance

बात तुम्हें  बतानी है

बात तुम्हें  बतानी है

1 min
72


डर लगता है बचा लो मुझे 

तकलीफ होती है दवा दो मुझे, 

मर्ज क्या है दर्द क्या है कैसे बताऊं 

अपनी कमजोरी के किससे किसे सुनाऊ,

मुझ पर हसेंगे क्योंकि दुनिया भी बेरहम है

तुम नफरत करती हो मुझसे क्या यह सजा कम है, 

कुछ भी अच्छा नहीं लगता किसको अपने जज़्बात सुनाऊँ

थक चुका हू इस दुनिया से और क्या हालात बताऊं,

हंसते वे हुए चेहरे के पीछे रोना ही मेरी जिंदगानी है

प्यार अब भी करते हैं ये बात तुम्हें बतानी है, 

प्यार अब भी करते हैं तुमसे यह ये बात तुम्हें बतानी है! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance