बात करनी चाहिए
बात करनी चाहिए
कभी कभी हमें हवा में बात करनी चाहिए।
अजनबियों से भी मुलाकात करनी चाहिए।।
यार सब मिल रहे हैं इस युग में मौका देख कर।
खुदा तुम्हें भी बेमौसम बरसात करनी चाहिए।।
ज्यादा शांति के समर्थक कायर कहलाते हैं।
वो घात करे तो तुझे भी प्रतिघात करना चाहिए।।
रातों रात नहीं पा सकते हो तुम कामयाबी ऐसे।
मंजिल पाने को मेहनत दिन रात करनी चाहिए।।
लड़ने से कभी भी हल नहीं होगी मुश्किलें तेरी।
सच, समाधान चाहते हो तो बात करनी चाहिए।।
कब तक रंजिशें पाल के रखोगे तुम दिल में।
बीती सो बिसार कर बात समाप्त करनी चाहिए।।
सब सुनियोजित हो जीवन में, ठीक नहीं लगता।
कभी कुछ हरकतें हमें अकस्मात करनी चाहिए।
