STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Classics Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Action Classics Inspirational

अंधेरे का डर

अंधेरे का डर

1 min
403

बाहर के उजाले चाहे लाख हों 

अंदर के अंधेरों से डर लगता है 

शून्यता के जंगल में भटक रहे हैं 

कोई रास्ता नजर नहीं आता है 


निराशा , विषाद , अमर्ष से घिरे 

नकारात्मकता के समंदर में फंसे 

जिए जा रहे हैं निरुद्देश्य, नासमझ 

अंधेरों में डूबे सहमे डर डर के 


जब तक कृष्ण रूपी दीप न जले 

तब तक रास्ता न सूझे, कैसे चले ? 

अंधेरों से निकलना है तो गीता पढो 

प्रभु के चरणों में मन स्थिर करो 

एक वही है जो परमात्मा है, दयालु है 


सब पर जिसकी असीम कृपा है 

वही तो हैं जो प्रकाश पुंज हैं 

जब उनकी शरण में हो जायेंगे 

तो फिर कैसा डर, किसका डर 

अंधेरे उजाले बन जायेंगे 

इस भवसागर से तर जायेंगे। 


जीवन का यही सार है 

उसकी महिमा अनंत अपार है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action