STORYMIRROR

Priyanka Gupta

Abstract Inspirational

4  

Priyanka Gupta

Abstract Inspirational

अजन्मी बेटी से मन की बात

अजन्मी बेटी से मन की बात

1 min
267

मानती हूँ मेरी कोख में पलती तू

लेकिन अपने निर्णय अपने आप ले सकूं

मेरे निर्णय को स्वीकृति कभी मिली नहीं।


जानती हूँ मेरी परछाई सी तू

अपनी परछाई को साथ लेकर चल सकूं

ऐसे मजबूत मेरे काँधे नहीं।


चाहती हूँ मेरी सखी बने तू

तेरे दादी पापा को अपनी बात समझा सकूं

ऐसी कोई जुबान मुझे सिखाई नहीं।


चाहती हूँ पंख फैलाकर उड़े तू

तेरे मेरे सपनों को पलकों पर सजा सकूं

इतनी आंसू भरी आखों में जगह नहीं।


चाहती हूँ दुनिया में आये तू

जब तेरे लिए एक नयी दुनिया बसा सकूं

अभी ये दुनिया तेरे लायक नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract