STORYMIRROR

Ashik Raj

Inspirational

4  

Ashik Raj

Inspirational

ऐ कामयाबी तू रूठना मत

ऐ कामयाबी तू रूठना मत

1 min
559

ऐ कामयाबी तू रूठना मत

कुछ वक़्त खर्च होंगा ज़िम्मेदारिया निभाने में

कुछ वक़्त खर्च होंगा इरादों को मकसद बनाने में

कुछ वक़्त लगेगा तुझ तक आने में

हो सके तो ऐ कामयाबी तू रूठना मत


मैं जानता हु तू मेरे लिए रुक नही सकती

मेरी बातो में आकर तू फँस नही सकती

तू अल्फाज नही मेरी मेहनत की जुबां समझती है

मुझसे दूर रहकर तू हर वक़्त मुझे परखती है

जब मिलेंगे हम तो

थोडा रोकर थोडा हंसकर दिखाऊंगा

टूटते टूटते संभलने के किस्से सुनाऊंगा

ऐ कामयाबी तू रूठना मत


मेरी कोशिशों को पहचान मिलनी अभी बाकी है

मेरे पागलपन का इम्तिहान अभी बाकी है

पर तुझे पाने का जज्बा मुझमे काफी है

तुझसे मिलने का ख्वाब पूरा होना बाकी है

खुद से किया है जो वादा ज़रूर निभाऊंगा


तू मुझसे नाराज़ होजाना मैं तुझे मेहनत से मनाऊंगा

तू ठिकाने बदलती रहना मैं तुझ तक पहुँच के दिखाऊंगा

तू बस थोडा सा सब्र रखना

हो सके तो मेरी चाहत की कद्र रखना


ऐ कामयाबी टी रूठना मत

कुछ वक़्त लगेंगा तुझ तक आने में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational