ऐ हिन्द तुझको सलाम (गीत)
ऐ हिन्द तुझको सलाम (गीत)
ऐ हिन्द तुम्हारे सरज़मी से
दुनिया को तोहफा मिला है ॥
शांति और अमन का पैगाम
तुम्हारे ही वादी से निकला है ॥
ऐ हिन्द तुझको सलाम॥
ऐ हिन्द तेरे सरज़मी से
दुनिया को तोहफा मिला है ॥
नानक, बुद्ध और महावीर जैसे
फूल तुमने ही दुनिया को दिया है ।
सुभास, भगत और आजाद जैसे
वीरों को तुमने ही अंछल मे पाला है ॥
ऐ हिन्द तुझको सलाम॥
ऐ हिन्द तुम्हारे सरज़मी से
दुनिया को तोहफा मिला है ॥
तुम्हारे ही साये मे हम सबको
मिलता है शुकून और आराम ।
तुमको हामरा सलाम ॥
हम हम देंगे सब को यंहा से
भाईचारे का पैगाम ।
तुमको हामरा सलाम ॥
तुम्हारे ही वदी से हमारा
वजूद सावरा ओ संभला है ॥
ऐ हिन्द तुम्हारे सरज़मी से
दुनिया को तोहफा मिला है ॥
ऐ हिन्द तुझको सलाम॥
ऐ हिन्द तुम्हारे सरज़मी से
दुनिया को तोहफा मिला है ॥
ऐ हिन्द तुझको सलाम॥
