Chinmayi Pethkar

Inspirational

4.4  

Chinmayi Pethkar

Inspirational

आत्मविश्वास

आत्मविश्वास

1 min
861


हर बात बन जाती है खास

अगर हो दृढ़ आत्मविश्वास

हर परीक्षा करते है पास

पूरी होती है हर एक आस।


बार - बार गहरी चोट खाकर

अगर कोई हो जाता है निराश

उसको उभरने के लिए काफी है

बस एक बात .. आत्मविश्वास।


दिल मे बैठा होता है अंजानसा डर

जो रखता है हमे मंजिल से कोसों दूर

लेकिन डर के आगे होती है निश्चित जीत

अगर हमेशा गाओ आत्मविश्वास का गीत।


समझलो यह ज़िंदगी का राज़

प्रण कर लो परिवर्तन का आज।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational