आत्मविश्वास
आत्मविश्वास
हर बात बन जाती है खास
अगर हो दृढ़ आत्मविश्वास
हर परीक्षा करते है पास
पूरी होती है हर एक आस।
बार - बार गहरी चोट खाकर
अगर कोई हो जाता है निराश
उसको उभरने के लिए काफी है
बस एक बात .. आत्मविश्वास।
दिल मे बैठा होता है अंजानसा डर
जो रखता है हमे मंजिल से कोसों दूर
लेकिन डर के आगे होती है निश्चित जीत
अगर हमेशा गाओ आत्मविश्वास का गीत।
समझलो यह ज़िंदगी का राज़
प्रण कर लो परिवर्तन का आज।