STORYMIRROR

Jashaswinee Samantaray

Inspirational Others

3  

Jashaswinee Samantaray

Inspirational Others

आज आपसे कुछ कहना चाहती हूं

आज आपसे कुछ कहना चाहती हूं

1 min
234

बचपन से मैं अपने सपनों को छुपाई हूं

खुद से पहले दूसरों कि खुशियां चाही हूं

खिलौनों के जगह किताबों को सजाई हूं

ज़िम्मेदारी की समझ बचपन से पाई हूं

छोटी सी उम्र में परिवार संभाली हूं

अपनी घर की में बेटी कहलाती हूं

पर आज में कुछ कहना चाहती हूं

अपनी सपनों कि उड़ान भरना चाहती हूं

परिवार संभालूंगी

ज़िम्मेदारी भी निभाऊंगी

कामयाबी की राहों में

अपना नाम बनाऊंगी

लड़की हूं पर कमजोर नहीं

पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन के दिखाऊंगी।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Jashaswinee Samantaray

Similar hindi poem from Inspirational