आ रही है दिवाली
आ रही है दिवाली
आ रही है दिवाली,
सबकी न्यारी,सबकी प्यारी!
पहले तो कर लेते हैं सफाई,
फिर जम्के बना लेंगे मिठाई!
खरीदने भी हैं नये कपड़े,
भूल जाओ पुराने झगड़े!
पताके तो लाना बाकी है,
इस बार थोड़े ही लूंगी मैं!
धन तेरस पर कुछ नया है लाना,
किसी को मत देना कोई ताना!
हर साल की तरह यह दिवाली भी
आकर चली जायेगी,
पर खुद से पूछो आप क्या खास करोंगे
की आपको यह याद सदा रह जायेगी
