STORYMIRROR

Nigar Yusuf

Drama

2  

Nigar Yusuf

Drama

ठेस

ठेस

1 min
408

ब्यूटी: तुम्हारा चेहरा क्यूं लटका हुआ है।

किंगकोंग : कुछ नहीं।

ब्यूटी : नहीं कुछ तो है।

किंगकोंग : आज मैंने ट्विटर पर हम दोनों की एक तस्वीर ट्वीट की।

ब्यूटी : अरे वाह ! मुझे भी दिखाओ !

किंगकोंग : नहीं, नहीं !

ब्यूटी : लेकिन क्यों ?

किंगकांग (रोते हुए): ट्विटर पर सबने मुझे ट्रॉल किया, मेरा मज़ाक उड़ाया, मुझे भद्दा और गंदा कहा। किसी ने कहा के मैं तुम्हारा दोस्त बनने के लायक नहीं हूं। वो लोग बार बार मेरी और तुम्हारी तुलना कर रहे थे। मुझे ये सब सुनकर बहुत ठेस पहुंची।

ब्यूटी: अरे अरे ! इतनी सी बात ! सुनो किंगकांग तुम ऐसे लोगों के बारे में सोच कर अपना मन खट्टा मत करो, ये लोग जो तुमहे ट्रॉल कर रहें है वो बीमार लोग हैं, कहीं ना कहीं किसी ना किसी के सताए हुए है, इसलिए इनके मन में कड़वाहट है, आओ उनके लिए दुआ करें।

किंगकोंग: ब्यूटी मुझे तुम्हारी बात अच्छी लगी।

ब्यूटी: तो फिर आओ ले ले हम एक पाउट वाली प्यारी सी सेल्फी।

किंगकांग: हा हा हा हा।


Rate this content
Log in

More hindi story from Nigar Yusuf

Similar hindi story from Drama