STORYMIRROR

Ankit Pathak

Drama

4  

Ankit Pathak

Drama

रामराज्य फिर आया है

रामराज्य फिर आया है

1 min
387

द्वीप जलाओ हर घर में

भगवा का रैला आया है

चलो अयोध्या नगरी मे

रामराज्य फिर आया है


छोड़ो झूठ , कपट और हिंसा

प्रभु श्री राम ने ये बतलाया है

चलो अयोध्या नगरी में

रामराज्य फिर आया है


ऊँची ऊँची प्रतिमाओं से

आभूषण और मालाओं से

प्रभु का दरबार सजाया है

चलो अयोध्या नगरी में


रामराज्य फिर आया है

प्रभु श्री राम की भक्ति में

बजरंग बली का साया है

चलो अयोध्या नगरी में


रामराज्य फिर आया है

पृथ्वी लोक के निकट प्रभु ने

बैकुंठ धाम अपनाया है

चलो अयोध्या नगरी में

रामराज्य फिर आया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama