रामराज्य फिर आया है
रामराज्य फिर आया है
द्वीप जलाओ हर घर में
भगवा का रैला आया है
चलो अयोध्या नगरी मे
रामराज्य फिर आया है
छोड़ो झूठ , कपट और हिंसा
प्रभु श्री राम ने ये बतलाया है
चलो अयोध्या नगरी में
रामराज्य फिर आया है
ऊँची ऊँची प्रतिमाओं से
आभूषण और मालाओं से
प्रभु का दरबार सजाया है
चलो अयोध्या नगरी में
रामराज्य फिर आया है
प्रभु श्री राम की भक्ति में
बजरंग बली का साया है
चलो अयोध्या नगरी में
रामराज्य फिर आया है
पृथ्वी लोक के निकट प्रभु ने
बैकुंठ धाम अपनाया है
चलो अयोध्या नगरी में
रामराज्य फिर आया है।
