Yamini Tomar

Children

4.5  

Yamini Tomar

Children

ननिहाल...

ननिहाल...

1 min
326


आज फिर से बचपन के वो दिन याद आ गए।

जब नानी के घर हम सब धूम मचाया करते थे।


मां और मौसी की डाट से नाना बचाया करते थे।

घर में सबसे बड़ा बच्चा और शैतानी भी मै ही सबसे जायदा करता था।


स्कूल की छुट्टी पड़ते ही नाना के साथ नानी घर जाया करता था।

मैं था घर में सबका लाड़ला इसलिए अपने मन की करता था।


सुबह सवेरे नाना के संग खेतों में जाया करता था।

नाना चलते मेरे पीछे और मैं आगे भागा करता था।


नानी देख कर हस्ती थी मैं कैसे शरारत करता था।

डर लगता जब रात में मौसी के पास सोजाया करता था।


काश फिर से वो बचपन के दिन लौट आते ।

फिर से स्कूल की छुट्टी पड़ते नानी के घर जाया करते।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Children