STORYMIRROR

राजकुमार कांदु

Inspirational

4  

राजकुमार कांदु

Inspirational

कोरोना की हार

कोरोना की हार

1 min
213


” अरे शर्मा जी ! आप बिल्कुल अँधेरे में हो ! क्या बात है ? क्या बिजली चली गई ? ”

” अजी नहीं वर्मा जी ! कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने प्रिय प्रधानमंत्री जी के हाथ मजबूत कर रहा हूँ । तुमने सुना नहीं क्या उनका भाषण ? ”

” सुना तो है । लेकिन उन्होंने तो रविवार की रात , नौ बजे घर की सभी लाइटें बंद कर घर के दरवाजे या बालकॉनी में दीये जलाने का आवाहन किया है । ”

” वही तो ! अगर नौ मिनट के लिए पूरे देश में अँधेरा करके कोरोना से लड़ा जा सकता है तो फिर मैं तो कहता हूँ कि हमें पूरे देश में अभी से अँधेरा कर देना चाहिए । और कोई करे या न करे मैं तो आज से क्या अभी से ही अँधेरा किये बैठा हूँ । अब तो कोरोना पक्का हार ही जाएगा न ? ”

तभी शर्माजी के कानों में वर्माजी के घर के अंदर से टेप पर बजते कबीर अमृतवाणी के दोहे सुनाई पड़े ” पाथर पूजे हरि मिलें , तो मैं पूजूँ पहाड़ ………”


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational