STORYMIRROR

राजकुमार कांदु

Inspirational

3  

राजकुमार कांदु

Inspirational

जो बोओगे ,वही काटोगे

जो बोओगे ,वही काटोगे

2 mins
243


आज धरती का कोई भी कोना कुदरती विनाशलीला से अछूता न था । कई महीनों तक कोरोना जैसी घातक महामारी का दंश झेलने के साथ ही अब कई देश बाढ़ की विभीषिका झेलने को अभिशप्त थे तो वहीं कुछ देश अन्य प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे थे । जनता त्राहिमाम त्राहिमाम करते हुए ईश्वर से दया की भीख माँग रही थी । बदल बदल कर कई समाचार चैनलों को देखने के बाद हर जगह तबाही का मंजर देखकर अमर का मन खिन्न हो उठा । बिस्तर पर लेटे हुए अमर की आँखों के सामने बड़ी देर तक तबाही के ये दृश्य ही नाचते रहे और इसी के बारे में चिंतन मनन करते उसकी आँख लग गई ।कुछ देर बाद उसे यूँ महसूस हुआ जैसे धरती मैया साक्षात उसके सामने आ खड़ी हुई हों और उससे कह रही हों," अब क्यों रो रहे हो तुम सब ? विकास के नाम पर मेरे जिस्म पर अनगिनत जख्म देते हुए तुम लोगों ने मेरे बारे में सोचा ? अंधाधुंध पेड़ों की कटाई करते हुए पर्यावरण के बारे में सोचा ? बेसुमार ध्वनि पैदा करनेवाली मशीनें बनाते हुए तुम लोगों ने ध्वनि प्रदूषण के बारे में सोचा ? विषैली वायु वातावरण में उगलनेवाली मशीनें बनाते हुए तुम लोगों ने वायु प्रदूषण के बारे में सोचा ? जहरीले नालों का मुख नदियों में छोड़ने से पहले तुम लोगों ने जल प्रदूषण के बारे में सोचा ? एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ में एक से बढ़कर एक घातक व विध्वंसक हथियार बनाते हुए कभी तुम लोगों ने ये सोचा कि अगर गल्ती से भी कभी इनका इस्तेमाल हो गया तो क्या होगा तुम्हारी पूरी मानव जाति का ? फिर आज ये रोना धोना व पछतावा क्यों ? जो बोओगे , वही तो काटोगे ? "


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational