STORYMIRROR

Jasraj Hathiya

Drama

3  

Jasraj Hathiya

Drama

इंसान ही बने रहने दो

इंसान ही बने रहने दो

1 min
475

एक आदमी ने दूसरे आदमी से पूछा

तेरी जात क्या है ?

दूसरे आदमी ने कहा- तुम भी इंसान में भी इंसान तो इंसान ही बने रहने दो।

क्या करोगे जात जानकर ? अगर ऊँच हुए तो नीच समज कर इतराओगे और नीच हुए तो वर्षो से तुम पर जो अत्याचार हुए वह कह कर अपना विरोध जताओगे। 

इससे अच्छा हम दोनों इंसान है हमें इंसान ही बने रहने दो। हमे इंसान ही बने रहने दो।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama