STORYMIRROR

kuleshwar Jaiswal

Thriller

4  

kuleshwar Jaiswal

Thriller

हेलमेट मेरा हमसफ़र

हेलमेट मेरा हमसफ़र

1 min
245

दोस्तो क्या आप मेरे हम सफर के बारे में जानते है।

कभी किसी ने देखा है क्या कोई पहचानते है।।

चलो ठीक है मैं ही बताता हूं

मेरा हमसफ़र हेलमेट

मैं जब गाड़ी लेकर निकलता हूं

तो मेरे सिर पर बैठ जाता है।


पर सच बताऊं

ये मुझे परेशान बिल्कुल भी नही करता 

यह तो मेरी रक्षा करता है।

जहरीली धुवाओं से

कीट -पतंगों से

गिरने पर राह के पत्थरों से।


ये मेरी मजबूरी नहीं 

मजबूती है 

तो आप भी जब भी घर से निकले 

हेलमेट पहने के निकले 

और बना लीजिए इस अपना हमसफर।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Thriller