हेलमेट मेरा हमसफ़र
हेलमेट मेरा हमसफ़र
दोस्तो क्या आप मेरे हम सफर के बारे में जानते है।
कभी किसी ने देखा है क्या कोई पहचानते है।।
चलो ठीक है मैं ही बताता हूं
मेरा हमसफ़र हेलमेट
मैं जब गाड़ी लेकर निकलता हूं
तो मेरे सिर पर बैठ जाता है।
पर सच बताऊं
ये मुझे परेशान बिल्कुल भी नही करता
यह तो मेरी रक्षा करता है।
जहरीली धुवाओं से
कीट -पतंगों से
गिरने पर राह के पत्थरों से।
ये मेरी मजबूरी नहीं
मजबूती है
तो आप भी जब भी घर से निकले
हेलमेट पहने के निकले
और बना लीजिए इस अपना हमसफर।
