एलियंस एंड देयर अनरियल वर्ल्ड (भाग-1)
एलियंस एंड देयर अनरियल वर्ल्ड (भाग-1)
ये मेरी पहली कोशिश है कुछ लिखने की। मैं कोशिश करूंगा की इसे लिखने में अपना बेस्ट दु क्युकी ये स्टोरी पूरी तरह से मेरे कंफर्ट जोन में है।
मुझे स्पेस टेक्नोलॉजी में बहुत रुचि है तो मैं अपनी कल्पनाओं को एक कहानी का रुख देने की कोशिश कर रहा हु।
और ये कम बजट वाला आइडिया मुझे कल रात ही आया था।
तो मैंने सोचा कोशिश करने में क्या जाता है।
मैं बता दू ये कहानी पूरी तरह से साइंस फिक्शन है तो लव स्टोरी पढ़ने वालों I'm Sorry Babu
कहानी के कैरेक्टर्स की जानकारी कहानी के साथ ही हो जायेगी .........
वर्ष 2050 : मानवता ने अद्भुत विज्ञानिक प्रगति हासिल कर ली है। एक से बढ़कर एक परीक्षणों को अंजाम दिया गया है जिनमे से कई परीक्षण सफल भी हुए हैं।
विज्ञान के शोधों में से सबसे प्रचलित शोध आज भी यही रहा है की क्या हम इस ब्रह्माण्ड में अकेले है। क्या हमारे अलावा कोई और प्रजाति (जिन्हे हम एलियन या परग्रही कहते है ) मौजूद नही है।
विश्व की सारी स्पेस एजेंसियो के वैज्ञानिक इसी सवाल के जवाब को तलाशने में जुटे है। NASA, ESA, ROSCOSMOS , ISRO तथा स्पेस X जैसी सभी एजेंसियो में तो जैसे होड़ लगी हुई है।
ये कहानी इसी पहलू के ईर्द गिर्द घूमती है।
क्या हम एलियंस को ढूंढ पाएंगे ?
क्या उनसे संपर्क करना हमारे और हमारे अस्तित्व के लिए अच्छा संकेत होगा ?
क्या होगा अगर वो हमसे भी एडवांस टेक्नोलॉजी वाले निकले तो ?
कुछ ऐसे ही अनेकों सवालों के जवाब तलाश रहे रूसी वैज्ञानिकों के हाथ एक कमाल की खबर लगती है .........
To Be Continued.......................
