STORYMIRROR

AnyTime Read

Thriller

2  

AnyTime Read

Thriller

अनसुलझे रहस्य - भानगढ़ का किला

अनसुलझे रहस्य - भानगढ़ का किला

1 min
53

भानगढ़ का का भुतिया किला सबसे ज्यादा भुतिया, डरावना जगह माना जाता है, जिसे आप शायद ही सोचना चाहे। यह किला अपनी भुतिया और अलौकिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है। कहा जाता है की यह भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे ज्यादा डरावनी और भुतिया जगह है।


इस जगह के लिए एक कहानी कही जाती है की बहुत पहले कला जादू करने वाले एक तांत्रिक को भानगढ़ की राजकुमारी से प्यार हो गया और वह तांत्रिक इस राजकुमारी को पाने के ख्वाब देखने लगा। क्योंकि तांत्रिक काला जादू जानता था तो उसने राजकुमारी को पाने के लिए राजकुमारी पर काला जादू करने की सोची। राजकुमारी तांत्रिक की इस योजना को जान गयी और एक योजना के द्वारा तांत्रिक को मार दिया लेकिन तांत्रिक मरते मरते पूरे भानगढ़ को बर्बाद होने का श्राप दे गया, जिसके कारण पूरा भानगढ़ नष्ट हो गया।


किसी भी व्यक्ति को यहाँ रात गुजरने की मनाही है। इसके पीछे कारण यह माना जाता है की जो भी व्यक्ति यहाँ पर रात में रुक जाता है वो कभी लौट कर नहीं आया।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Thriller