STORYMIRROR

Nitesh Kamboj

Abstract

1.0  

Nitesh Kamboj

Abstract

ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

1 min
482


ज्योति का प्रकाश है,

अनंत सा आकाश है,

क्रोध का विनाश है 

ये ज़िन्दगी । 


उम्मीद का विकास है,

अनगिनत प्रयास है,

अटूट सा विश्वास है 

ये ज़िन्दगी । 


जल का बहाव है,

सशक्त सा सुझाव है,

स्वभाव का चुनाव है 

ये ज़िन्दगी । 


उमंग की तरंग है,

आनंद का मृदंग है,

सज्जनों का संग है 

ये ज़िन्दगी ।


दर्द की दुकान है,

धैर्य का मकान है,

वक़्त का निशान है 

ये ज़िन्दगी । 


सत्य का प्रभाव है,

झूठ का झुकाव है,

पल दो पल तनाव है 

ये ज़िन्दगी । 


विचार का सुधार है,

न्याय की पुकार है,

हर्ष की बहार है 

ये ज़िन्दगी । 


रौशनी का रंग है,

जोश की पतंग है,

ज़िन्दगी से जंग है 

ये ज़िन्दगी । 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract