STORYMIRROR

Drop in the Ocean

Abstract

2  

Drop in the Ocean

Abstract

ये कौन सा मोड़ है

ये कौन सा मोड़ है

1 min
19

ये कौन सा मोड़ है, जो हमें इतने क़रीब लाया है। 

दब सा गया प्यार, आज उसकी वज़ह से उभर कर आया है ।

दो लफ्जों के लिए तरसते थे हम, लेकिन आज लम्बी बातों मे दिन रात बिताते हैं हम ।


ये कौन सा मोड़ है, जो छोटी छोटी खुशियों मे बड़ी बड़ी यादें लाया है। 

दिलों की दूरियों को, आज उसने मिलाया है। 

दो कदमों के फासलो को बोहत खींचा था हमने,

लेकिन आज इस मोड़ पर साथ चलना सीखा है हमने। 


ये कौन सा मोड़ है, जो 'इस पल' मे जीने का तरीका सिखाया है। 

बाहर वक्त थम सा गया है, लेकिन अंदर हर लम्हा खुबसूरत है। 

ये कोनसा मोड़ है, जो आज से जिंदगी के हर मोड़ पर याद जरूर आने वाला है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract