STORYMIRROR

Hemaxi Buch

Abstract

4  

Hemaxi Buch

Abstract

याद दिलाती है

याद दिलाती है

1 min
11

ससुराल की हर चीज़ 

मुझे अपने घर की याद दिलाती है 

पहले दिन वो माँ का छुनां और

पहले दिन आपका आशीष देना

वही लाड प्यार से पालना

वही चाव से मुझे प्यार जताना।  


ससुराल की हर चीज़ 

मुझे अपने घर की याद दिलाती है 

वो मेरा पहला शब्द माँ बोलना 

और उसकी आँखों में खुशी का झलकना 

वही अदा से मेरा आपको बुलाना और

आपका वह मेरे माथे पे हल्का सा हाथ फेरना 


वो उंगली पकडके चलना सिखना 

उसी तरह से आपका मुझे

इस नई राह पे चलना सिखाना।

ससुराल की हर चीज़ 

मुझे अपने घर की याद दिलाती है 

यहाँ मुझे राजकुमार से मिलाना

 

वो मुझे सिखाती थी कैसे बड़ा होना 

और आप मुझे सिखाती है बड़ा बनना

ससुराल की हर चीज़ 

मुझे अपने घर की याद दिलाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract