याद दिलाती है
याद दिलाती है
ससुराल की हर चीज़
मुझे अपने घर की याद दिलाती है
पहले दिन वो माँ का छुनां और
पहले दिन आपका आशीष देना
वही लाड प्यार से पालना
वही चाव से मुझे प्यार जताना।
ससुराल की हर चीज़
मुझे अपने घर की याद दिलाती है
वो मेरा पहला शब्द माँ बोलना
और उसकी आँखों में खुशी का झलकना
वही अदा से मेरा आपको बुलाना और
आपका वह मेरे माथे पे हल्का सा हाथ फेरना
वो उंगली पकडके चलना सिखना
उसी तरह से आपका मुझे
इस नई राह पे चलना सिखाना।
ससुराल की हर चीज़
मुझे अपने घर की याद दिलाती है
यहाँ मुझे राजकुमार से मिलाना
वो मुझे सिखाती थी कैसे बड़ा होना
और आप मुझे सिखाती है बड़ा बनना
ससुराल की हर चीज़
मुझे अपने घर की याद दिलाती है।
