STORYMIRROR

Veenesh kumar Yadav

Inspirational

3  

Veenesh kumar Yadav

Inspirational

वर्षा रानी वर्षा रानी

वर्षा रानी वर्षा रानी

1 min
327

वर्षा रानी वर्षा रानी,

आती हो तुम कितनी प्यारी।

छम छम करती डम डम करती,

उछल पुछल तुम दिन भर करती।


अपने आंचल में तुम सबको भरती,

प्रेम सदा तुम सबको करती।

सबका खयाल सदा तुम रखती,

प्रकृति के आंचल को ढकती।


किसानों के खुशी की मुस्कान तुम बनती,

फसलों की सिंचाई तुम करती।

झीलों नदियों को तुम भरती,

प्रकृति की तुम शोभा भरती।


वर्षा रानी वर्षा रानी,

आती हो तुम कितनी प्यारी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational