वो कौन है
वो कौन है
कौन हैं वो जिनके लिए हम
रात को सुकून से सोते हैं।
कौन हैं जो हमारी खातिर सीमाओं पर
जिंदगी से जूझते रहते हैं ।
कौन हैं जो शत्रुओं को मार भागते हैं।
वो कौन जिनके कारण देश में अमन
और शांति लहराती हैं।
हैं तो वो हमारे जैसे ही इंसान
देश के खातिर कर देते हैं न्योछावर अपना
मन और अपनी जान
हैं वो किसी का पति ,किसी का पिता ,
किसी का भाई और किसी की आंखों का तारा,
पर देश भक्ति हैं उनका नारा,
बनते हैं वो बेसहारों का सहारा,
कर्तब्य के आगे अपने आपको भ
ूल कर
जान दे देते हैं ,सोचते नही दुबारा।
चाहे बारिश हो या बर्फीला पहाड़
कड़ी धूप ,तूफान हो या कोई मुठभेड़
रास्ता वो बनाते चलते रहते हैंं
हमें बचानेके खातिर छाती पर
पहले गोली खाते हैंं।
चलो आज हम इन योद्धाओं के लिए
ईश्वर से करें प्रार्थना,
सुरक्षित रहे उनका जीबन
बनाए उनकी परिबार को अपना ।
अनेकता में एकता का रंग से सजी ,
देश हमारी, हैं सबसे न्यारा,
सजा दें चलो इन भाईओं की राह
संजोए देश का भाईचारा।