वक़्त से गुफ्तगू
वक़्त से गुफ्तगू


एक वक्त था उस वक्त हम
वक्त से गुफ्तगु कर लिये।
कुछ हमने कहा कुछ वक्त ने कहा
इसमे ही कुछ वक्त बीत गये
उस वक्त हमने वक्त से
एक प्रश्न भी पूछ लिया।
आयेगा कब ऐसा वक्त जब
वक्त हमको देगा सलामीयाँ
इस प्रश्न पर वक्त ने
थोड़ा सा वक्त लिया।
कुछ वक्त में वक्त ने
फिर हमें उत्तर दिया
"इस वक्त को दी गयी
हिदायतें बड़ी सक्त हैं।
सही वक्त पर ये वक्त
लाता सभी का वक्त है।