STORYMIRROR

Amit Verma

Inspirational

3  

Amit Verma

Inspirational

वक्त बिल्कुल न लगा

वक्त बिल्कुल न लगा

1 min
285

दर्द को पी जा तू,

वक्त बिल्कुल न लगा,

सहन कर सबकी पीड़ा,

वक्त बिल्कुल न लगा,

कोई मकसद बना तू,

वक्त बिल्कुल न लगा,

कर प्रयास तू,

वक्त बिल्कुल न लगा,

बन विशाल तू,

वक्त बिल्कुल न लगा,

ऐसी ही कोई बात मन में ठान तू,

वक्त बिल्कुल न लगा,

कर ले यकीन तू,

वक्त बिल्कुल न लगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational