STORYMIRROR

Ritu Rose

Inspirational

4  

Ritu Rose

Inspirational

विद्वान

विद्वान

1 min
395



बन गए बड़े-बड़े विद्वान

लेकर गुरुओ से हम ज्ञान

बिना गुरु होता है जीवन जैसे घोर अंधेरा

गुरुओ से ही उज्जवल है आज जीवन तेरा मेरा

1

बिना गुरुओ जीवन होता है जैसे रेगिस्तान

धूल ही धूल उड़ती है होते हैं इधर-उधर पाषाण

रात सी अधियारी होती ना होता भोर सवेरा

गुरुओ

बन

2

जो शिष्य सच्चे होते हैं गुरुओं को देते हैं मान

वह करते हैं ऐसा सब कुछ गुरुओं का होता सम्मान

अजर अमर जो नाम कर दे बनकर ख्वाब सुनहरा

गुरुओ

बन

3

प्यार लुटाते हैं आशीष लुटाते हैं

जो मंजिल तक ले जाए वह रहा दिखाते हैं

इनके चरणों में पुष्प बने यह मन कोमल मेरा

गुरुओ

बन


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational