उसके दोस्त बनकर तो देखो...
उसके दोस्त बनकर तो देखो...


साथ मिलकर उसके पतंग उड़ा कर देखो ,
क्रिकेट का एक मैच साथ खेलकर तो देखो
फुटबॉल में उसे एक गोल मारकर तो देखो,
बाप तो बहुत बन लिए अब उसके दोस्त बनकर तो देखो।
सलाह बहुत दे दिए अब उसकी बात सुनकर तो देखो,
डाटने से पहले उसे समझकर तो देखो,
बचपन मे अपने दोस्तों के साथ जो बाते किया करते थे वो बाते करके तो देखो,
बाप तो बहुत बन लिए अब उसके दोस्त बनकर तो देखो।
कभी उससे उसकी पसंद पूछकर तो देखो,
यदि शर्मा जाए तो उसके कंधो पर हाथ रखकर तो देखो,
कभी अपने कॉलेज के किस्से उसे सुनाकर तो देखो,
बाप तो बहुत बन लिए अब उसके दोस्त बनकर तो देखो।
कोई नया गेम लाये तो साथ खेलकर तो देखो,
कोई नई किताब लाये तो साथ पढ़कर तो देखो,
एक और छलांग उसके साथ मारकर तो देखो,
एक और पेड़ उसके साथ चढ़कर तो देखो,
बाप तो बहुत बन लिए अब उसके दोस्त बनकर तो देखो।