STORYMIRROR

Aryan Krisna

Inspirational

3  

Aryan Krisna

Inspirational

उम्मीद

उम्मीद

1 min
261

उम्मीद ही वो चीज है जो इंसान को जिंदा रखती है

और जीवित रहने की भावना देता है

सूरज भी दूर नहीं है

अगर बराबर से ऊपर की उम्मीद है

इस तकनीकी दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है

वे विषय भी नहीं जो सबसे अधिक उलझे हुए हैं

कभी मत सोचो कि दुनिया खत्म हो गई है

बल्कि उम्मीद और भी रखिये

यदि आप एक चींटी के बारे में सोचते हैं

जो खाना वहन करता है

जो हर कोई सोचता है कि वह नहीं कर सकता

लेकिन वह जानती थी कि उसके पास कुछ गुंजाइश है

यह सिर्फ आशा की वजह से है

कभी मत सोचो कि कुछ असंभव है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational