तू तेरे आज को जी ले ..
तू तेरे आज को जी ले ..
जो आया है आज उसका जाना कभी ना कभी तय है
कितना भी अमीर हो उसका दफ़न होना या जलना तय है
अच्छे अच्छो की जिंदगी चली जाती है चंद पलों में
इसीलिए तू ना कर इतना मोह इस जिंदगी का यहाँ पे
चले जाने के बाद तेरे नही करेगा कोई याद तुझे
दुनिया को दिखाने शोक मनाएंगे तेरे ही घरवाले
हाँ दुःख होगा तुझे खोने का उनको भी बहुत
लेकिन वो सिर्फ 13 दिनों का होगा ये पता कर ले तू भी खुद
तो बस तू सिर्फ और सिर्फ जी ले अपना ये आज का दिन ऐसे
की कल मौत आनी हो तो वो भी तेरा आज देख के जल उठे
